जनपद हापुड़/एंटी रोमियो स्क्वायड टीम के द्वारा मजनू मनचलों के विरुद्ध चलाए गए चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप। एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल आदेश अनुपालन में सीओ आशुतोष शिवम के पर्यवेक्षण में सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिंभावली थाने की एंटी रोमियो स्क्वायड टीम के द्वारा चलाए जा रहे। चेकिंग अभियान से मजनू मनचलों मचा हड़कंप।आपको बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे।नारी मिशन सशक्तिकरण नारी शक्ति करण अभियान के तहत महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने के साथ स्वयंलाम्बी बनाने के लिएं थानों में महिला पुलिस टीम का एंटी रोमियो टीम गठन किया हुआ है। इसी के तहत सिंभावली थाने की एंटी रोमियो टीम की महिला कांस्टेबल 566 गीता चौहान के द्वारा स्कूली रास्तों सार्वजनिक स्थलों, मुख्य चौराहों ,अति व्यस्ततम बाजार, में संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले मजनू मंचों की चेकिंग की गई। और रजिस्टर में उनके नाम मोबाइल नंबर दर्ज कर उनके अभिभावकों से उनके घूमने का कारण पूछने के साथ शिकायत करते हुए भविष्य में कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गई। वहीं एंटी रोमियो टीम महिला कांस्टेबल गीता चौहान का कहना है कि स्कूली रास्तों सार्वजनिक स्थलों मुख्य चौराहों पर उनकी महिला पुलिस टीम लगातार चेकिंग कर रही है। और इस दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए जाने वाले मजनू मनचलों से एंटी रोमियो टीम निपटने के लिए सदैव तत्पर है। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
