जनपद हापुड़/बसपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ अमरोहा लोकसभा का तूफानी दौरा कर मांगे वोट। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ चौ मुजाहिद हुसैन ने नवेद अयाज़ विधायक प्रत्याशी 41के साथ अमरोहा विधानसभा के एक दर्जन से अधिक गांवों का तूफानी दौरा कर आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए अपने लिए गांवों में पहुँच कर सम्मानित जनता से शत प्रतिशत वोट देने की की अपील की। तो वहीं क्षेत्रवासियों ने बसपा प्रत्याशी डॉ चौ मुजाहिद हुसैन का फूल मालाओं से इस्तकबाल व स्वागत किया। और हर संभव भरोसा दिलाया कि वोट केवल बसपा को ही जायेगा। और भारी मतों से जीतकर संसद भेजा जाएगा। बसपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मुख्य रूप से हैबतपुर ,सलारपुर खालसा,असावर , सरकड़ा कलाँ , जीहल , बिहुनी ,सैदाबाद , मकानपुर ,बसीपुर , सियोनाली,हरियाणा , हटउवा ,काकर सराय, आदि ग्रामो में तूफानी दौरा किया। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
