Wednesday, January 1, 2025
10.1 C
Delhi
Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश सरकारजनपद हापुड़/आईजीएल कंपनी टीम पाइप गैस लाइन के साथ वीएमपीएस इंटरनेट प्रा॰लि॰की...

जनपद हापुड़/आईजीएल कंपनी टीम पाइप गैस लाइन के साथ वीएमपीएस इंटरनेट प्रा॰लि॰की अवैध रूप से अंडरग्राउंड डाल रही इंटरनेट केबल

जनपद हापुड़/आईजीएल कंपनी टीम पाइप गैस लाइन के साथ वीएमपीएस इंटरनेट प्रा॰लि॰की अवैध रूप से अंडरग्राउंड डाल रही इंटरनेट केबल
जनपद में आईजीएल कंपनी के द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे आईजीएल गैस की पाइप लाइन अंडर ग्राउंड करने का कार्य जोरों पर चल रहा है। इस का फायदा इंटरनेट कंपनी भी बराबर उठा रही है। जो की आईजीएल कंपनी की पाइप लाइन को भूमिगत करने वाले सुपरवाइजर से सांठगांठ कर गैस पाइप लाइन के साथ ही वीएमपीएस इंटरनेटस प्राइवेट लिमिटेड अपने केबल को भी अनऑथराइज्ड तरीके से अंडरग्राऊंड कराकर सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रही है।
सूत्रों की माने तो आईजीएल कंपनी टीम के द्वारा जनपद में जोर-शोर से आईजीएल गैस पाइप लाइन को अंडरग्राउंड करने का कार्य चल रहा है। जिसका फायदा वीएमपीएस इंटरनेट सॉल्यूशन करने वाली कंपनी के द्वारा अपने इंटरनेट केबलो का जहां विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की सरपरस्ती में इलेक्ट्रिक सिटी पोलो पर कुकरमुत्ते की तरह जाल बिछाया हुआ है। वहीं इस इंटरनेट केबल लाइन को सुपरवाइजर से मिलीभगत के चलते गैस पाइप लाइन के साथ सिंभावली क्षेत्र में बहुत बड़े पैमाने पर अंडरग्राउंड किया जा चुका है। जिसको लेकर एमटीएनएल को लाखों रुपए के राजस्व का चुनाव भी लगाया जा रहा है। जब इस संबंध में आईजीएल कंपनी टीम के सुपरवाइजर से बातचीत की गई। तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोई इंटरनेट केबल को अंडरग्राउंड नहीं दबाया जा रहा है। जबकि केबल दबाने का जीता जागता उदाहरण गत दिनों सिंभावली क्षेत्र में पावर हाउस के सामने देखने को मिला है। जहां गैस पाइपलाइन के साथ इंटरनेट केबल की लाइन को भी मशीन के द्वारा अंडरग्राउंड किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में कुकरमुत्ते की तरह पनप रहे इंटरनेट सॉल्यूशन करने को लेकर मकानों की छतों पर लगाए जा रहे। गगनचुंबी टावरों के मामले में भी बहुत बड़ा गड़बड़ झाला इंटरनेट संचालकों के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही अवैध रूप से आबादी क्षेत्र में स्थापित किए गए इंटरनेट टावरों से निकलने वाली किरणों का दुषप्रभाव मानव जीवन पर पढ़ने के साथ टीवी एवं हार्ट बिट्स के मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वही स्पीड कारण की जांच करने को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों ने सूबे के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी को पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular