गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के
सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव वैठ निवासी मजदूर की सीवर लाइन में काम करते समय अचानक बिजली उतरने से शुक्रवार को दिल्ली में मौत हो गई।युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सिंभावली थाना क्षेत्र गांव वैठ के रहने वाले अफसार का बेटा आमिर काफी समय से दिल्ली में रहकर सीवर लाइन का काम करता था।शुक्रवार को आमिर अन्य साथियों के साथ सीवर लाइन में काम कर रहा था।उसी दौरान अचानक विद्युत करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।कामगार के साथियों ने आनंन – फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से चिकित्सक ने नाजुक हालत के चलते अस्पताल रेफर कर दिया।जहां पर देर रात उपचार के दौरान 21 वर्षीय आमिर ने दम तोड़ दिया।दिल्ली पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी।युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।शनिवार को पुलिस कार्रवाई के बाद गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश भूपेंद्र वर्मा जन सेवा भारत न्यूज़