Tuesday, July 1, 2025
26.8 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeBlogजनपद हापुड़/सिंभावली शुगर मिल के हेड ऑफिस पर भाकियू टिकैत के कब्जा...

जनपद हापुड़/सिंभावली शुगर मिल के हेड ऑफिस पर भाकियू टिकैत के कब्जा करने के चलते अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

आईआरपी ने किसानों से नहीं किया संपर्क फूंका जाएगा पुतला



किसानों के बकाया गन्ना भुगतान पर बैंकों में (आईआरपी) कंट्रोलर ने लगाई थी रोक जिससे त्रस्त भाकियू टिकैत और सैकड़ो किसानों ने धरना देते हुए शुगर मिल हेड आफिस पर कब्जा जमा रखा है।
सिंभावली शुगर मिल पर बकाया 2.18 करौड़
बृजनाथपुर करीब 80 करोड़ है जिसका
वर्ष 2011 से किसानों को नही मिला आज तक का ब्याज।
हापुड़:/सिंभावली ब्रजनाथपुर शुगर मिल पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान है। जिसको (आईआरपी) मिल कंट्रोलर ने रुकवा दिया था। जिसको लेकर सैकड़ों किसानों और भाकियू टिकैत ने विरोध करते हुए शुगर मिल के हेड आफिस पर कब्जा कर अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रखा है।


जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी है।आईआरपी ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान रोक कर बहुत ही गलत किया है। इसके लिए किसान सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा करने को मजबूर हो रहा हैं। क्योंकि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न होने से किसान की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो रही है।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सिंभावली शुगर मिल पर 218 करोड़ है। जबकि ब्रजनाथपुर मिल पर करीब 80 करोड़ समेत बकाया है। इसके साथ हाल ही में करीब 7करोड़ 41लाख रुपए शुगर मिल द्वारा किसानों के लिए भेजा गया था। जिसको बैंक कंट्रोलर अनुराग गोयल द्वारा रोक लगा दी गई थी। जिस कारण किसानों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। अब मिल कंट्रोलर से होगी आरपार की लड़ाई पहले किसानों को बकाया गन्ना भुगतान किया जाएगा। बाकी बैंक की लेंन देंन बाद में होगा अगर आईआरपी दो दिन के अंदर कोई हल नहीं निकाल पाई। तो आईआरपी का पुतला फूंका जाएग वही


वर्ष 2011 से भी अभी तक किसानों को ब्याज भी नही मिला है। वहीं इस प्रकरण को लेकर
जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन का कहना है कि उन्होंने किसानों के हित में शिकायत दर्ज कराई है जिससे *आईआरपी* द्वारा किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी हुए नियमनुसार गन्ना भुगतान मिलता रहे। और जो भुगतान आईआरपी द्वारा रोका गया है उसको उन्होंने सुरक्षित करा लिया है। ताकि आदेश जारी होते ही तुरन्त किसानों के बैंक खाते में डलवा दिए जाएंगे।
सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, जिला मीडिया प्रभरी अमज़द खान,ब्लॉक उपाध्यक्ष नौशाद अली, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी,महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी,जिला महासचिव ममता शर्मा, तहसील संयोजक हापुड़ विनोद शर्मा, उमेश कुमार राणा, अहमद अली,जाहिद खां,चौधरी इस्तेखार, सगीर अहमद,इमरान चौधरी,आरिफ अली पूर्व प्रधान बक्सर, सुंदर सिंह,किशन सिंह,मोहित वर्मा, इंतजार अली,गफ्फार खां,रविंद्र समेत मौजूद रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular