गढ़मुक्तेश्वर/उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राशन कार्ड में राशन कार्ड धारकों के द्वारा राशन कार्ड की ई केवाईसी कराने के उपरांत ही राशन मिलने के आदेश को लेकर राशन कार्ड धारकों में खलबली मची हुई है। जिसको लेकर आधार कार्ड को अपडेट कराने वालों का सिम्भावली पोस्ट ऑफिस पर उमड़ा जन सैलाब बिगड़ी व्यवस्था के चलते पुलिस को संभालनी पड़ी कमान।
बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा के समाचार पत्र में छपी खबर मुर्दे खा रहे हैं। राशन को लेकर संज्ञान लेते हुए राशन कार्ड में मृतक एवं बाहर रहने वाले सदस्यों की छटनी करने को लेकर राशनकार्ड मे दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करने के उपरांत ही उचित दर की दुकान राशन विक्रेता से राशन मिलेगा। अब ऐसी स्थिति में जिनके आधार कार्ड अपडेट नहीं है उनकी केवाईसी पोस मशीन पर नहीं हो पा रही है। जिसके चलते आधार कार्ड अपडेट करने को लेकर आपा-धापी मची हुई है। जिसका नजर सिंभावली पोस्ट ऑफिस पर देखने को मिला आधार कार्ड अपडेटिंग करने वालों का जन सैलाब इस कदर उमड़ा की व्यवस्था बनाने के लिए मामले की कमान सिंभावली पुलिस को संभालती पड़ी। पोस्टमास्टर तेजपाल सिंह का कहना है कि उनके द्वारा प्रतिदिन 30 से 35 नये एवं आधार कार्डों की अपडेटिंग की जा रही है। लेकिन बढ़ती भीड़ के चलते व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है। जिसके चलते पुलिस को फोन करके बुलाया गया है। और पुलिस ने व्यवस्था को संभाला है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा