Friday, April 18, 2025
39 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeBlogजनपद हापुड़ /एन एच-9 पर स्थित माया यादव के शिवा ढाबे पर...

जनपद हापुड़ /एन एच-9 पर स्थित माया यादव के शिवा ढाबे पर लगे कांवड शिविर में उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाबगढ़मुक्तेश्वर


जनपद की तहसील गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र के एन एच 9 पर में लगे कांवड़ सेवा शिविरों में मामा यादव शिवा ढाबा कांवड़ सेवा शिविर रहा शिव भक्तों की पहली पसंद।तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे। शिव भक्तों का जन सैलाब जनपद हापुड़ के मुख्य मार्ग पर दिखाई दे रहा है।और जनपद की सड़कों पर शंकर भगवान के भक्त दिखाई दे रहे है। तेज मूसलाधार बारिश ने भी शिव भक्तों का स्वागत करते हुए गर्मी से राहत दी है।वही आपको बतादें कि 2 अगस्त तक बृजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे। कावड़ियों की सेवा के लिए जनपद हापुड़ में जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं। उन्ही में से एक शिविर थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव और अठसैनी में स्थित लगाया गया है। शिवा ढाबा मामा यादव का कांवड़ सेवा शिविर इस शिविर में शिव भक्तों के विश्राम, भोजन, दूध, फल और चिकित्सा आदि की पूर्ण शुद्धता गुणवत्ता के साथ व्यवस्था की गई है। शिविर में पहुंचने वाले शिव भक्तों ने व्यवस्थाओं पर भी संतोषजनक व्यक्त किया है।


कांवड़ सेवा शिविर के संचालक मामा यादव उर्फ हरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिव भक्तों को चुनरी वितरण कर उनका हौसला अफजाई करते हुए कावण सेवा शिविर की सुविधाओं में भोजन की तैयारी गुणवत्ता पर खुद ही निगरानी रखे हुए हैं। तथा खाद्य पदार्थ, शीतल पेयजल वितरित करा रहे हैं साथ ही शिव भक्तों के सेवकों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहते हैं की शुद्धता का गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया। वहीं उन्होंने ने यह भी बताया है कि कांवड़ सेवा शिविर 2 अगस्त की शाम तक यथावत चलता रहेगा। और बड़ी तादाद में शिव भक्त शिविर में पहुंच रहे हैं।


रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular