Saturday, April 19, 2025
38.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogगुजरात के योगी बने भूपेंद पटेल! एक साथ 9 मस्जिदों पर चलवा...

गुजरात के योगी बने भूपेंद पटेल! एक साथ 9 मस्जिदों पर चलवा दिया बुलडोजर, भड़के मुस्लिम

गाधीनगर: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने शनिवार को राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया. इस दौरान सोमनाथ मंदिर के आस-पास के इलाकों में स्थित कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि ध्वस्त इमारतों में 9 मस्जिद और 45 पक्के मकान शामिल हैं. इस अभियान के दौरान 135 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

अवैध अतिक्रमण हटाया गया

बीती रात चलाए गए इस अतिक्रमण रोधी अभियान में 102 एकड़ की सरकारी जमीन को खाली कराया गया. प्रशासन ने बताया कि इन सरकारी जमीनों की कीमत करीब 320 करोड़ रुपये है. इस अभियान के लिए जिला प्रशासन ने सैकड़ों पुलिस कर्मियों की तैनाती की थी. अतिक्रमण रोधी इस कार्य में 52 ट्रैक्टर, 58 बुलडोजर, पांच ट्रक, दो हाइड्रा क्रेन, दो एंबुलेंस और तीन दमकल की गाड़ियां शामिल थीं.

मुस्लिम समाज के लोग भड़के

बता दें कि इस अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर गुजरात के मुस्लिम समाज में काफी नाराजगी देखी जा रही है. मुस्लिम लोगों ने इस अल्पसंख्यक विरोधी कार्य बताया है. वहीं, प्रशासन ने कहा है कि अवैध अतिक्रमण को हटाने की पूरी प्रक्रिया कानून के तहत हुई है. इन लोगों ने करीब 102 एकड़ जमीन पर अपने घर और मस्जिदें बना ली थीं.

सम्पादक श्री मुहीत चौधरी जी की क़लम से

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular