(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने जैसे गंभीर आरोप उसके पति पर लगाने को लेकर सभी आरोपी को निराधार बताते हुए निष्पक्ष जांच करा कर उचित कार्रवाई करने को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुरादपुर निवासी शाहनवाज पत्नी सारा हाल पता हसूपुर मोड न्यू कॉलोनी ने बताया कि उसका पति शाहनवाज उमराह करने के लिए गया हुआ है। जिसके चलते कुछ लोग विदेश भेजने वाले एजेंटों से साथ गांठ कर उसके पति शाहनवाज पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने जैसे अनाप-शनाप गंभीर आरोप लगाकर उसे डरा धमका कर रुपए वसूलने की फिराक में लगे हुए हैं। जबकि उसके पति के द्वारा गांव के रहने वाले अशरफ अनस को दुबई भेजा गया था। जहां उनका मन ना लगने के चलते वह वापस आ गए। और उसके पति शाहनवाज ने अशरफ के पिता को ₹60000 बतौर वापस कर दिए हैं। जिसे उसके पास पुख्ता एविडेंस भी है। लेकिन फिर भी कुछ लोग उसके पति की गैर मौजूदगी में उसके ऊपर अनावश्यक दवा बन रहे हैं। जिसको लेकर पीड़िता सारा का कहना है कि उसके पति के द्वारा विदेश भेजने के नाम पर किसी के साथ भी ठगी नहीं की गई है। उसके ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप में बुनियाद निराधार है।