
मुरादाबाद के थाना मुंढापांडे क्षेत्र के दलपतपुर अलीगंज मुख्य मार्ग बूजपुर आशा के पास उस समय बड़ी दुर्घटना हो गई। जिस समय एक तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद डाला जिससे बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये आपको को बतादें कि, बूजपुर आशा के पास एक तेज़ रफ्तार डंपर ने मछली से भरे टेंपो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टेंपो खाई में जा गीरा। जिसमें चालक व परिचालक दोनों टेंपो के नीचे तब गए। टेंपो में दबे दोनों लोगों की चीख पुकार की आवाज़ सुनकर खेत में काम कर रहे किसानों ने दोनों की आवाज सुनकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और काफ़ी मशक्कत व महनत के बाद दोनों दबे हुए चालक व परिचालक को बाहर निकाला और दोनों घायल नितिन पुत्र रमेश अजय पुत्र रमेश दोनों भाइयों को राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को बाहर निकलवाया। और अज्ञात डंपर के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी। क्षेत्र वासियों का कहना है कि, तेज़ रफ्तार व खनन से भरे डंपरों से आए दिन कोई ना कोई सड़क हादसा होता ही रहता है। और इनपर कोई ठोस कार्रवाई ना होने की वजह से इनके होसले बुलंद हो रहे हैं। मौ दीन, ब्यूरो चीफ पत्रकार भोजपुर जिला मुरादाबाद