(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़:सिंभावली शुगर मिल 2024-25 का गन्ना पेराई सत्र वैदिक रीति रिवाज मंत्रोच्चारण गुरु ग्रंथ साहब का अखंड पाठ करने के साथ पंडित शिवदत्त शास्त्री के द्वारा मंत्रोउच्चारण के साथ सर्वप्रथम योगी कांटे की पूजा मिलकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एन मिश्रा समिति अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया शुभारंभ। वहीं शुगर मिल में शुभारंभ के दौरान सर्व प्रथम ट्रैक्टर ट्राली लाने वाले गाँव डिबाई के किसान सरवरी और प्रथम बैल गाड़ी लाने वाले नयाबांस निवासी किसान महेश को सहकारी गन्ना विकास समिति चेयरमैन जितेंद्र पाल सिंह और मुख्य कार्यकारी एसएन मिश्रा द्वारा फूलों की माला पहनाई गई।
सिंभावली शुगर मिल के मुख्य महा प्रबंधक करण सिंह द्वारा किसानों एवं कर्मचारियों को शुभकामना दी गई। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य किसान एवं जनप्रतिनिधि मौके पर रहे।साथ ही सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन जितेन्द्र पाल सिंह,सहकारी विकास गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल,कैन जीएम विश्वाशराज,राजीव दादू, शेखर सहसपुरा,धनवीर शास्त्री,करणपाल सिंह,वीरेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,संजय सिंह, हाजी इलियास, नरेंद्र त्यागी,ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अशोक कुमार,अधिकारी विशेष संजय त्रिपाठी, मनोज गोयल,केपी राणा,दिनेश शर्मा अमानुल्लाह खान, विजेंद्र सिंह समेत मौके पर मौजूद रहे।