जनपद बरेली थाना भुता आवेदिका संगीता गंगवार द्वारा थाना भुता पर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 5.11.2024 को अपने पति पुष्पेन्द्र पाल उर्फ पुष्पाल के साथ मोटरसाईकिल से समय करीब 4.00 बजे शाम अपने गाँव खरदाह से बरेली को आ रहे थे, तभी रास्ते में दौलतपुर पेट्रोल पम्प पर पहले से घात लगाये बैठे कुछ लोगों द्वारा अपराधिक षडयंत्र के तहत मेरे पति पर नाजायज तमंचो से जान से मारने की नियत से ताबतोड़ कई फायर किये, जिससे मेरे पति बुरी तरीके से घायल हो गये और वही गिर गये जिससे वादिनी के पति की मृत्यु हो गयी थी। इस संबंध में थाना भुता बरेली पर मु०अ०सं० 447/2024 धारा 191 (2)/191 (3)/190/103(1)/61(2)/351 (3) बीएनएस पंजीकृत किया गया, जिसमें घटना में सम्मिलित/नामित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
उच्चाधिकारियों द्वारा घटना के अनावरण हेतु पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक 09.11.2024 को मु0अ0सं0 447/2024 धारा 191 (2)/191(3)/190/103(1)/61(2)/351 (3) बीएनएस से सम्बन्धित/नामित अभियुक्त सौरभ पुत्र अर्जुन सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम खरदाह थाना भुता जनपद बरेली को समय लगभग 05.50 बजे ग्राम गजनेरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तारी के उपरांत जब अभियुक्त सौरभ उपरोक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो इसने बताया गांव का हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल अपने रिश्तेदारों के साथ अपने घर पर इस हत्या की उसने पहले योजना बनाई, उसके बाद एक अन्य मुकदमें जिसमें वह वांछित था, उसमें यह सरेंडर कर जेल चला गया। जेल जाने के उपरांत भी इसके गांव के रिश्तेदार गंगेश, अवधेश, रविंदर आदि ने जेल में जाकर पूरनलाल तथा पूरनलाल के भाई से मुलाकात की। इस योजना के संबंध में कुछ और चर्चाएं की, जिसके क्रम में उस शाम गोली मारकर पुष्पेन्द्र की हत्या कर दी गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण/अपराधिक इतिहासः-
- सौरभ पुत्र अर्जुन सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम खरदाह थाना भुता बरेली।
- मु0अ0सं0 447/2024 धारा 191 (2)/191 (3)/190/103(1)/61(2)/351 (3) बीएनएस
पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह थाना भुता जिला बरेली
- हे0का0 698 देवेन्द्र कुमार थाना भुता जिला बरेली
- का0 2781 अमरवीर बंसल थाना भुता जिला बरेली
- का0 22 जपसर थाना भुता जिला बरेली