(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे। अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर हापुड़ पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे। अभियान के तहत पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने माननीय न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे वारंटी को न्यायालय के वाद संख्या 744/20/धारा 379/411 भा॰द॰वि॰से संबंधित अभियुक्त सुनील पुत्र गजराज निवासी ग्राम जया थाना भोजपुर गाजियाबाद को गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में किया पेश।