(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का सिंभावली आगमन पर कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें कि
सिंभावली में स्थित किसान डिग्री कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ठाकुर का कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत करते हुए उन्हें तलवार पगड़ी भेट कर उनका सम्मान बढ़ाया।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन की पहचान एक राष्ट्रवादी विचारधारा के रूप में है। हमने राष्ट्रहित के मुद्दों पर लगातार भारतीय जनता पार्टी को वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव,वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में समर्थन देते आ रहे हैं।
और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हमने खुला समर्थन दिया था। क्योंकि पिछली सरकार और आयोग ने हम किसानों की कोई अन्य मांग पूरी नही की गई थी। माननीय प्रधानमंत्री को इस ज्ञापन के माध्यम से लिखित में दिया जा रहा है। हमें आशा हुई है कि आपके द्वारा हमारी मांगो को पूरा कर दिया जाएगा। इसलिए भारतीय किसान यूनियन भानु पूर्ण रूप से बीजेपी को अपना समर्थन कर रही है।