आज दिनांक 17.11.2024 को भारतीय किसान यूनियन इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष/राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप तितौरिया ने भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने 286, नील गली, सर्राफा बाजार, मेरठ के निवासी श्री संजीव अग्रवाल को यूनियन की अनुशासन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हर्ष प्रकट किया। इस मौके पर श्री तितौरिया ने श्री अग्रवाल को यूनियन में अनुशासन बनाये रखने और हर महीने अपनी रिपोर्ट केन्द्रीय कार्यालय में भेजने हेतु निर्देशित किया। जिससे पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को यूनियन में अनुशासन बनाये रखने हेतु जागरुक किया जाये व अनुशासनहीनता रोकी जाये।

बधाई देने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव नागर , राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र गुर्जर,राष्ट्रीय सचिव महताब अलवी, सरदार अमनदीप सिंह, नसीम अहमद, जिलाध्यक्ष अंकुर चपराणा, मण्डलाध्यक्ष ओमकार यादव, सैयद सलीम शाह, इनाम अली, फिरोज आलम, आशुतोष अग्रवाल, महमूद इकबाद कस्सार, महराज अहमद, चांद मंसूरी, पंकज राणा, अमित कुमार, पवन श्रीवास्तव, आलम सिद्दकी, मजहर आलम, गुड्डू सरफराज, आसमां परवीन, वसीम अहमद, प्रदेश महासचिव काशिफ मंसूरी, फैज़ आलम, शारिक महताब, शाहबाज़, ज्ञानेन्द्र, अरुण लखवाया, राजीव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर एवं देव नागर, युवा मण्डल अध्यक्ष आशिष प्रधान, वसीम अल्वी, रिहान मेवाती, शाहिद अल्वी, शरद तुरैहा, दीपांशु तितौरिया, रहीस अल्वी, सुमित सिंह, विपुल सिंह, पिंकी पबरसा, शशि पाल, यास्मीन,अर्चना अहलावत आदि मुख्य रुप से शामिल रहे।