(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/जनपद में एवं एटीएम बूथों पर सीधे-साधे भोले भाले लोगों के साथ आए दिन होने वाली साइबर ठगी को लेकर एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के द्वारा संबंधित को सख्त दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि बैंकों एवं एटीएम बूथों की सुरक्षा में चूक किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में सभी थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों एवं एटीएम बूथों की गहनता से सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया गया।
जिसमें बैंक एवं एटीएम बूथों के आसपास खड़े संदिग्ध लोगों एवं वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही बैंकों से जुड़ी सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड, सायरन एवं सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के उपरांत समस्त बैंक स्टाफ को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि बैंकों एवं एटीएम बूथ में अनावश्यक कार्य के कोई भी व्यक्ति आंध्र प्रदेश नहीं कर पाएगा। ऐसे संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए।