
तेजस्वी यादव जी का जीवन आपके लिए प्रेरणा का एक बढ़िया सोर्स हो सकता है। तेजस्वी यादव इस पीढ़ी के मेरे सबसे ज़्यादा पसंदीदा नेता हैं। यह रियल हैं हर जगह रियलक्रिकेट पसंद थी तो खेला और पढ़ाई नहीं की तो जाली मार्कशीट और डिग्री नहीं बनवाईं।कम उम्र में राजनीति में बड़ा ओहदा संभाला और अटूट मेहनत की।ईमानदारी और बिहार के प्रति सच्ची निष्ठा रखकर अपने वादे पूरे किए।कई सालों में पहली बार कोई ऐसा नेता आया बिहार में जिसने बिहार को बदलते का बीड़ा उठाया।अभी उनके पिता जी की तबियत ठीक नहीं है और ऊपर से ED पीछे पड़ी है और अब बिहार की राजनीति में हलचल यह सारी चीज़ें एक साथ संभाल रहे हैं।तेजस्वी यादव ने अभी अपनी इस छोटी उम्र में वो बुलंदी हासिल कर ली है जितना लोग अपने पूरे राजनैतिक करियर में नहीं कर पाते हैं।