


संभल हिंसा में जेल भेजे गए आरोपियों से मुलाकातकरने के लिए सपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुरादाबादजेल पहुंचा है। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद डॉ..एसटी हसन के साथ ही मुरादाबाद और आअमरोहा के कुछविधायक भी शामिल हैं।मुरादाबाद जिला जेल के सीनियर सुपरिंटेंडेंट पीपीसिंह ने बताया कि 15 लोगों को जेल में मुलाकात कीपरमिशन दी गई है। इसमें सपा के कुछ विधायक औरअन्य लोग हैं। मुलाकात के लिए पहले से सपाईयों कीओर से पचीं लगाई गई थी। इन सभी ने जेल में 5-6लोगों से मिलने के लिए पर्ची लगाई हैं। इन्हें नियमानुसारअनुमति दी गई है।संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने के लिए मुरादाबादजेल पहुंचे सपा नेताओं में मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ.एसटी हसन, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खान,नौगावां विधायक चौधरी समरपाल सिंह सर्मेत कुल15 लोग शामिल हैं। ये सभी दोपहर 12:30 मिनट परमुरादाबाद जेल के अंदर पहुंचे हैं।
मौ ददीन पत्रकार ब्यूरो चीफ भोजपुर जिला मुरादाबाद