Tuesday, July 1, 2025
29.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeBlogसंभल हिंसा के आरोपियों से मिलकर मेरादिल भरः पूर्व सांसद एसटी हसन...

संभल हिंसा के आरोपियों से मिलकर मेरादिल भरः पूर्व सांसद एसटी हसन बोले-उनकेजिस्म पर पुलिस बर्बरता के निशान, बेगुनाहों को जेल भेजा

संभल हिंसा में जेल भेजे गए आरोपियों से मुलाकातकरने के लिए सपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुरादाबादजेल पहुंचा है। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद डॉ..एसटी हसन के साथ ही मुरादाबाद और आअमरोहा के कुछविधायक भी शामिल हैं।मुरादाबाद जिला जेल के सीनियर सुपरिंटेंडेंट पीपीसिंह ने बताया कि 15 लोगों को जेल में मुलाकात कीपरमिशन दी गई है। इसमें सपा के कुछ विधायक औरअन्य लोग हैं। मुलाकात के लिए पहले से सपाईयों कीओर से पचीं लगाई गई थी। इन सभी ने जेल में 5-6लोगों से मिलने के लिए पर्ची लगाई हैं। इन्हें नियमानुसारअनुमति दी गई है।संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने के लिए मुरादाबादजेल पहुंचे सपा नेताओं में मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ.एसटी हसन, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खान,नौगावां विधायक चौधरी समरपाल सिंह सर्मेत कुल15 लोग शामिल हैं। ये सभी दोपहर 12:30 मिनट परमुरादाबाद जेल के अंदर पहुंचे हैं।

मौ ददीन पत्रकार ब्यूरो चीफ भोजपुर जिला मुरादाबाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular