
जनपद हापुड़/भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता खालिद चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गणतंत्र दिवस पर झंडा रैली निकाल कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे का दिया संदेश
जनपद की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत आने वाले बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रझैटी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने भाजपा वरिष्ठ कार्य करता खालिद चौधरी फुरकान अली जावेद फौजी के नेतृत्व में तिरंगा झंडा रैली निकालकर मेरा भारत महान,भारत माता की जय के साथ देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों की शहादत को याद करते हुए देश प्रेम भक्ति के गानों पर झूमते नजर आए। और इस 75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर युवा एकता द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारे का दिया संदेश। इस अवसर पर मुख्य रूप से जावेद फोजी खालिद चौधरी चमन खान व फरमान तोमर इरफान तोमर साबिर तोमर सकील तोमर एडवोकेट साजिद तोमर जिशान तोमर रिजवान तोमर व रियाज सलमानी आरिफ तोमर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
