सपा और कांग्रेस में 11 सीटों पर समझौता, UP में गठबंधन का अखिलेश यादव ने किया ऐलान

यूपी डेस्क : उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गई है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जानकारी देते हुए बताया कि गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी की 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) लड़ेगी। इससे पहले रालोद को भी 7 सीटें दी गई हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि- कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूला तय हो चुका है। कांग्रेस और सपा के बीच 3 दौर की बैठक हुई। जानकारी के अनुसार कांग्रेस 20 सीटों पर डिमांड कर रही थी। हालांकि 11 सीटों पर बात फाइनल हो गई है। मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के पास यूपी में रायबरेली की ही एकमात्र लोकसभा सीट है