
जनपद हापुड़/चचेरी बहन की रिंग शिरोमणि रस्म अदा करने आए युवक की कार क्षतिग्रस्त कर बैग में रखी 30000 की नगदी चोरी पुलिस मामले की जांच में जुटी
सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा गंगाधरपुर उर्फ बक्सर में अपनी चचेरी बहन की रिंग शिरोमणि रस्म अदा करने को लेकर दिल्ली से आए युवक की कर के शीशे क्षतिग्रस्त कर कार की डिग्गी में रख बाग से 30000 की नगदी चोरी कर अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम।बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के कस्बा गंगाधरपुर उर्फ बक्सर निवासी नितिन कुमार संदीप कुमार पुत्र बलवंत सिंह ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाते हुए अपनी तहरीर में उल्लेख किया है कि वह नांगलोई के डी -199 लक्ष्मी पार्क नांगलोई दिल्ली में रहकर कार्य करते हैं। जिसके चलते 27 जनवरी की रात्रि में वह अपने गांव बक्सर अपने चचेरी बहन की रिंग शिरोमणि की रस्म अदा करने के लिए आए हुए थे। जिसके चलते उन्होंने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल 2 सी ए एन 2440 को सरदार कुंवर सिंह के दुग्ध प्लांट के सामने खड़ा किया था। जब वह सुबह उठकर आए तो कर के सभी शीशे क्षतिग्रस्त पाए और गाड़ी की डिग्गी में रखे बैग से ₹30000 की नगदी दो टायर गायब मिले और गाड़ी ईटों पर खड़ी मिली जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। जिसकी सूचना पीड़ित के द्वारा पीआरबी 112 पर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही इस प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
