
जनपद हापुड़/मौत के यमराज ओवरलोड गन्ने के ट्रैक्टर ट्राले सड़क हादसे छात्र की मौत के बाद भी जिला प्रशासन को चिढ़ा रहे मुंह
जनपद हापुड़ में संचालित दोनों शुगर फैक्ट्रियों में गन्ने की ढुलाई करने वाले ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों के आगे जिला प्रशासन बौना साबित होता नजर आ रहा है। चूंकि स्कूली छात्र की ओवरलोड गन्ने के ट्रक के नीचे दबाकर हुई मौत के बाद भी गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राले ट्रक मौत का यमराज बनाकर खुला तांडव कर रहे हैं।सूत्रों की माने तो जहां इन मौत के यमराज गनने के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालो और ट्रको पर जहां जिले के संभागीय परिवहन विभाग की महिमा बनी हुई है। वहीं मिल प्रबंधन तंत्र भी इसमें पीछे नहीं है। इसमें सबसे अहम बात तो यह देखने को मिलती है कि जब कोई सड़क दुर्घटना हो जाती है। तब जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी इन पर कार्यवाही करने और रोक लगाने की बात कहने के साथ आश्वासन देकर मामले को शांत कर देते हैं। लेकिन प्रतिवर्ष गाने के चालू सत्र सीजन में यह मौत के यमराज कई लोगों को सड़क दुर्घटनाओं मैं मौत की नींद सुला देते हैं। और आज तक भी इन मौत के यमराज सौदागर ओवरलोड गन्ने के ट्रैक्टर ट्रालो ट्रकों पर कोई प्रतिबंध प्रशासन के द्वारा नहीं लगाया गया है। शायद प्रशासन को इंतजार है इससे भी बड़ी कोई दुर्घटना होने का।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
