Thursday, April 10, 2025
35.9 C
Delhi
Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में एक्सीडेंट.सिपाही की मौतःबरेली में तैनात था, टैक्टर ट्राली ने टक्कर...

मुरादाबाद में एक्सीडेंट.सिपाही की मौतःबरेली में तैनात था, टैक्टर ट्राली ने टक्कर मारी, मौके पर ही दम तोड़ा

मुरादाबाद में यूपी पुलिस के एक सिपाही की सड़कहादसे में मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र पाल सिंहबरेली के हाफिजगंज थाने में तैनात था। तीन दिन कीछटूटी पर मुरादाबाद अपने घर आ रहा था। रास्ते में एकट्रैक्टर-ट्राली ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी।इसके बाद ट्रैक्टर का पहिया सिपाही के ऊपर से उतरगया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही ने मौकेपर ही दम तोड़ दिया।मुरादाबाद में ये हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र कीकालोनी आशियाना में सिपाही के घर से चंद कदमों कीदूरी पर हुआ। मूल रूप से अमरोहा जिले में अमरोहादेहात थाने के गांव मऊ चक निवासी जितेंद्र पाल सिंहयूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। इनदिनों उनकी पोस्टिंग बरेली जिले के हाफिजगंज थाने मेंचल रही थी।

जितेंद्र पाल सिंह का परिवार मुरादाबाद की आशियाना कालोनी में रहता है। थाने से तीन दिन की छुटूटी लेकरजितेंद्र सिंह अपने घर आ रहे थे। आशियाना रोड पर CLगुप्ता कट पर कायरन हॉस्पिटल के पास ट्रैक्टर-ट्राली नेबाइक सवार जितेंद्र पाल सिंह को टक्कर मार दी। हादसेके समय जितेंद्र पाल सिंह पुलिस की यूनिफार्म में थे।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी नेम प्लेटऔर पीएनओ की मदद से जितेंद्र पाल सिंह के बारे मेंजानकारी हासिल की। उन्हें तुरंत विवेकानंद अस्पतालले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही जितेंद्र सिंह कोमृत घोषित कर दिया।मौ दीन पत्रकार ब्यूरो चीफ भोजपुर जिला मुरादाबाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular