
जनपद हापुड़/एचपीडीए उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ के कुशल निर्देश पर पांच अवैध प्लाटिंग प्रकरणों में की गई धवस्तीकरण की कार्यवाही से कालोनाइजरों में मचा हड़कंप
जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में कुकरमुते की तरह पनप रही अवैध प्लाटिंग कॉलोनियों पर हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से अवैध कॉलोनाइजरों में मचा हड़काम पांच प्रकरणों में प्राधिकरण के सचल दस्ते ने 19000 वर्ग मीटर पर काटी जा रही अवैध प्लाटिंग पर की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिसके चलते हापुड़ से लेकर ब्रजघाट तक नेशनल हाईवे के किनारे अवैध प्लाटिंग अवैध मिट्टी खनन का गोरख धंधा चरम सीमा पर पनप रहा है। और दोनों ही गोरख धंधे रातों-रात अमीर होने को लेकर इन माफियाओं के द्वारा प्रवान चढ़ाएं जा रहे हैं। जिसको लेकर उनके बढ़ते मंसूबों एवं बगैर नक्शा स्वीकृत के की जा रही।अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसने को लेकर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी डॉक्टर नितिन गौड के द्वारा बगैर नक्शा स्वीकृत के अवैध निर्माण अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते जनपद में लगातार प्राधिकरण के दस्ते के द्वारा कार्यवाही करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा भगत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निकट हनुमान मंदिर बक्सर 2000 वर्ग मीटर, मोहम्मद फुरकान पुत्र अब्दुल हामिद वैट हसूपुर मोड बक्सर 5000 वर्ग मीटर, मोहम्मद खान चमन इंसाफ आदि वैट मोड़ बक्सर 4000 वर्ग मीटर, मौहम्मद असलम पुत्र आकिल वैट मोड़ बक्सर 3000 वर्ग मीटर, शिवकुमार व देवेंद्र भारती गंगाधरपुर उर्फ बक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़मुक्तेश्वर 5000 वर्ग मीटर में की जा रही बगैर नक्शा स्वीकृत अवैध प्लाटिंग पर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए पीला पंजा चलाया गया। जिसको लेकर अवैध प्लाटिंग करने वाले कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा।वही इस अभियान को लेकर सचिव प्रदीप कुमार का कहना है कि बगैर नक्शा स्वीकृत के कोई भी भवन निर्माण अवैध प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी बगैर नक्शा स्वीकृत के निर्माण करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी टीके जैन,अवर अभियंता देशपाल सिंह एवं प्राधिकरण का सचल दस्त मौजूद रहा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
