(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा बाल श्रम कराने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे। सघन चेकिंग अभियान के तहत बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा एवं एएचटीयू की संयुक्त टीम के एस आई मीणा राम पवन कुमार द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में 4 प्रतिष्ठानों पर चार किशोर को चिन्हित कर चारों प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही की जाने से बाल श्रम कराने वाले प्रतिष्ठान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा का कहना है कि बाल श्रम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बाल श्रम कराने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।