Tuesday, July 1, 2025
32.1 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeBlogमेरठ में चाचा-भतीजे को गोली मारी, मामला दो समुदाय से जुड़ा होने...

मेरठ में चाचा-भतीजे को गोली मारी, मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर तनाव, फोर्स तैनात, ये थी वजह…

ऐनएच-34 स्थित पबला गांव में शुक्रवार को सामान लेने आए प्रियांशु को पीट रहे युवकों को दुकानदार आमिर ने रोका तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। आमिर और 12 साल का भतीजा अयान पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

तीन आरोपी बाइक से व अन्य जंगल के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। गांव में तनाव को देखते हुए क्यूआरटी तैनात कर दी गई। एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।


इंचौली थाना क्षेत्र के पबला गांव निवासी प्रियांशु पुत्र रविंद्र मलिक एफआईटी कॉलेज का छात्र है। पिता खेती करते हैं। शुक्रवार दोपहर प्रियांशु गांव के रास्ते पर स्थित आमिर पुत्र भूरा की परचून की दुकान से कुछ सामान लेने आया था। दुकान पर पहुंचते ही गांव निवासी रितिक व अन्य छह आरोपियों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने प्रियांशु को बुरी तरह पीटा। वह बचकर आमिर की दुकान में घुस गया।

आरोपी दुकान के अंदर घुसकर उसे पीटने लगे। आमिर ने मारपीट का विरोध करते हुए दुकान से बाहर जाने की बात कही। तभी एक आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली आमिर की जांघ में लगी। पास खड़े आमिर के भतीजे अयान पुत्र आजम की टांग में भी गोली लग गई। आरोपी सरेराह तमंचे, लोहे की रॉड लहराते हुए बाइक व जंगल के रास्ते फरार हो गए। इस बीच कुछ दूरी पर खड़े युवकों ने मारपीट की वीडियो बना ली। तभी घटना की सूचना डायल-112 और थाना पुलिस को दी गई। जानकारी पर प्रशिक्षु सीओ नितिश तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से मारपीट में घायलों को भर्ती कराया गया।

पुलिस ने घटनास्थल के पास एक घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया। घटना से तैनाव हो गया। जिसे देखते हुए गांव में क्यूआरटी जवानों को तैनात किया गया। वहीं, इंस्पेक्टर बृजमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों का पूरा गिरोह है। इस घटना में छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आठ माह पूर्व भी किया था हमला
प्रियांशु मलिक के बाबा धर्मवीर के मुताबिक करीब आठ माह पूर्व आरोपियों ने घर पर हमला किया था। इंचौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस दौरान एसएसआई रहे ईलम सिंह ने दोनों पक्षों में फैसला कर दिया था। अब रंजिशन प्रियांशु को अकेला पाकर आरोपियों ने हमला बोल दिया। उसे लोहे की रॉड, डंडों से बुरी तरह पीटा गया। बाबा धर्मवीर के मुताबिक हमलावरों में काला, मोवन, कलिराम उर्फ रामू व दो-तीन अन्य युवक शामिल हैं।

प्रियांशु ने बिजलीघर में जेई पर चलाई थी गोली
30 अक्तूबर को सैनी बिजलीघर के जेई राजपाल ने लाइनमैन महेश, गौरव, राजपाल के साथ पबला गांव में चल रहे कोल्हू पर छापा मारा था। जहां धर्मवीर सिंह के ट्यूबवेल के कनेक्शन पर कोल्हू की मोटर चलाई जा रही थी। जिस पर जेई ने वीडियो बनाया था। वहां धर्मवीर सिंह से कहासुनी भी हुई थी। आरोप है कि जब जेई बिजलीघर लौटकर आए तो आधे घंटे बाद प्रियांशु ने अपने साथियों संग मिलकर जेई राजपाल पर तमंचे से कई राउंड फायर किए थे। पुलिस ने पिछले माह प्रियांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था।

पुरानी रंजिश में हुई मारपीट
पबला गांव में पुरानी रंजिश के तहत प्रियांशु पर हमला किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। पूर्व में प्रियांशु का आपराधिक रिकॉर्ड थाने में दर्ज है। पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular