
जनपद हापुड़/हिंदू रक्षा दल ने सपा नेता पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा सनातन धर्म पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए सौंपा शिकायती पत्र
जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिंदू सनातन धर्म के विरुद्ध लगातार अपमान जनक शब्द और अभद्र टिप्पणी करने पर सिंभावली थाना प्रभारी को अपना शिकायती पत्र सौंपकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।बता दे कि हापुड़ जिला अध्यक्ष हिंदू रक्षा दल प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर सनातन धर्म के प्रति अपशब्द अपमानजनक टिप्पणी करने जैसे कि रामायण को गलत ठहरा रहे हैं।कभी माता लक्ष्मी पर अपमानजनक शब्द बोल रहे हैं। कभी राम मंदिर और श्री राम चंद्र भगवान के विरुद्ध अपमानित करने वाले शब्द बोल रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक सम्मेलन में अपने भाषण में हिंदू धर्म को पाखंड बताया जिससे बहुत से हिंदू सनातनी समाज की आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ है। जबकि भारतीय संविधान के अनुसार सभी को अपने अपने धर्म व पंथ मानने का पूर्ण अधिकार है। कोई किसी को धर्म मनवाने के लिए बाध्य नही कर सकता और अगर कोई किसी धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। तो भारतीय दण्ड संहिता के तहत एक दंडनीय अपराध है। उसी क्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू सनातनी लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत कर रहा है। जिसको लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए थाना प्रभारी को शिकायती पत्र सौंप कर विरोधाभास जताया है कि हम सभी लोगो और प्रार्थी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है जो कि सनातन धर्म से जुड़े लोगों एवं मेरे लिए असहनीय है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
