
चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया चोरी का प्रयास
भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ा में चोरों ने दो ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने हक ज्वेलर्स की दुकान का सटर उखाड़ने का प्रयास किया तथा सत्य माया आभूषण केंद्र की दुकान का पीछे से कुंबल किया और दुकान के अंदर तोड़फोड़ की चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची भावनपुर पुलिस ने घटना का जायजा लिया तथा आसपास के क्षेत्र में चोरों की तलाश करते हुए कैमरो की फुटेज चेक की। बता दे भावनपुर में हाल ही चोरी की यह तीसरी घटना है इसके बाद पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई दो महीने पहले भी भावनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था पीड़ित शिवकुमार गर्ग पुत्र मुरारी लाल गर्ग ने भी बताया कि 2 महीने पूर्व उनके कोल्हू में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसकी उन्होंने थाने में तहरीर दी थी लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।

