Saturday, April 19, 2025
38.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogमाननीय सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक विकास भवन सभागार में...

माननीय सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न

माननीय सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न

हापुड़(सू0वि0)30 जनवरी 2024। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक विकास भवन सभागार मे मा0 सांसद लोकसभा क्षेत्र मेरठ-हापुड़ श्री राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे की गयी।सर्वप्रथम गत बैठक की अनुपालन आख्या से अवगत कराया। दिशा बैठक के दौरान दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रमीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, दीन दयाल उपाध्याय विद्युत योजना, मृदा स्वस्थ कार्ड, अमृत योजना तथा अन्य योजनाओ की समीक्षा पर मा0 सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सभी अधिकारियो से योजनाओं को निर्धारित अवधि मे पूर्ण करने के निर्देश दिया। उन्होने कहा की जिन योजनाओ को शासन से स्वीकृति प्राप्त है उसे व्यवहार मे लाकर लोकार्पण और शिलान्यास करा ले। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों को चाभी दिलाने का कार्य शीघ्र पूरा करे। मा0 विधायक सदर ने कहा की जिनकी पेंशन शासन स्तर पर लम्बित है उनके लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी व्यक्तिगत प्रयास कर ले। मा0 सांसद ने सामुदायिक शौचालय मे साफ सफाई, पानी तथा अन्य व्यवस्था के लिय अधिशासी अधिकारी हापुड़ से 15 दिन मे फिजिकल वेरिफिकेसन करके अवगत कराने को कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने, कार्यो मे तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिया। उन्होने कहा की प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना का उददेश्य *पर ड्रॉप मोर क्रॉप* को पूरा करने पर ध्यान करे। मा0 सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वन पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए जिला कृषि अधिकारी की प्रशंसा की उन्होने किसानो के मध्य मृदा स्वस्थ जागरूकता बढाने को कहा जिससे फसल इनपुट कम और आउटपुट अधिक हो। मा0 सांसद ने विद्युत विभाग के तहत बदले जाने वाले तार की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दे साथ ही किसी का भी विद्युत बिल बढ़ा हुआ नही आना चाहिये। मा0 सांसद ने सीएमओ से कहा की किसी भी गर्भवती महिला की असुरक्षित डिलीवरी ना होने पाये जिससे मातृ मृत्यु दर मे कमी आये इसके लिये अपने आशाओं को सक्रिय करे। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी से क्षेत्र मे भ्रमण करके आंगनबाड़ी केन्द्रो पर जाकर योजनाओ का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने के निर्देश दिया। मा0 विधायक सदर द्वारा आरटीआई के तहत गलत ऐडमिशन की शिकायत पर मा0 सांसद ने आरटीआई का क्रियान्वन प्रभावी रूप से करने को कहा उन्होने सख्त निर्देश दिया की यदि आरटीआई के गलत प्रयोग से किसी गरीब का हक मारा गया तो कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मा0 सांसद ने राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत लाभार्थी को निर्धारित आनाज से कम मिलने की शिकायत नही मिलनी चाहिये। मा0 सांसद ने सभी अधिकारी से अपने अपने विभाग के तहत कराये जा रहे कार्यो की जानकारी सम्बंधी मा0 विधायक को देने को कहा उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी का केंद्र बिंदु गरीब आदमी होना चाहिए जिससे पात्र लाभार्थी को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो। जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को मा0 सांसद के द्वारा प्राप्त निर्देशन में काम करें तथा उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से जनसुनवाई में अधिक से अधिक समय तक बैठने तथा शिकायतकर्ता की बातों को गंभीरतापूर्वक लेने के लिए कहा। बैठक के दौरान मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, माननीय विधायक सदर श्री विजयपाल, मा0 विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, मा0 विधायक धौलाना धर्मेश सिंह जनप्रतिनिधिगण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular