
जनपद हापुड़/साहब बचालो वरना जान से मार देंगे। डरे-सहमे पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर लगाई जान माल को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूली रास्तों पर शरारती तत्वों का जमावड़ा हर समय लगा रहता है। और वहां से गुजरने वाले सीधे-साधे भोले लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए डराने धमकाने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा ही एक मामला संभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नवादा निवासी सुमित पुत्र प्रताप सिंह के द्वारा थाने में तहरीर देने पर प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़ित ने अपनी जान माल को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उल्लेख किया है कि वह अपने गांव नवादा से सिंभावली के लिए आ रहा था। जैसे ही वह हिम्मतपुर रोड आर एस एम स्कूल के पास पहुंचा। तभी वहां पहले से अपने साथियों के साथ घात लगाए लाठी डंडे लेकर बैठे आजाद के भतीजे मोईन निवासी मस्जिद रेलवे रोड ने उसे रोक लिया। और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। और जान से मारने की धमकी देने लगे। तभी वह जैसे तैसे करके डरा सहमा अपनी जान बचाकर थाने आया और तहरीर देकर अपनी जान माल की सुरक्षा को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
