
माछरा में नोडल शिक्षको के पांच दिवसीय प्रशिक्षिण का समापन किया गया। किठौर माछरा मेरठ बुधवार 01फरबरी 2024 को ब्लॉक संसाधन केंद्र माछरा के सभागार कक्ष में समेकित शिक्षा शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए पांच दिवसीय ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों से प्रधानाध्यापक/ई.अ.नोडल टीचर्स का प्रशिक्षिण प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी व श्रीमति पूनम शर्मा जिला पंचायत सदस्य ने किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी के निर्देशन में किया गया। आज प्रशिक्षकों व स्पेशल एजुकेटर शिवकेश तिवारी,प्रमोद कुमार,मनोज वशिष्ठ व तशरीफ अली द्वारा अध्यापको को समावेशी शिक्षा की जानकारी समग्र शिक्षा विशेष आवश्यकता वाले बच्चो का परिचय, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की विशेषताएं तथा बच्चो की बाधाओ पर प्रकाश डाला गया। तथा शिक्षा विभाग में दिव्यांग बच्चो की चल रही अनेकों योजनाओ की जानकारी दी गई। इस दौरान ताजुल मालूक,प्रेमचन्द,उमेश कुमार, उमर फारूक,मागेराम अभिनव शर्मा,कविता त्यागी,कमरजहा, अनिल कुमार,वाकर,राबिया कोसर जहा,नीरज शर्मा,हरीश कुमार शर्मा, रुचिशर्मा,दीपा,सविता,आभा, रश्मि,आदि अध्यापक गण मौजूद रहे। वही प्रशिक्षण में तशरीफ़ अली,अमरीश कुमार शर्मा,इमरान अहमद,चारूशर्मा,चांदमौहम्मद,अनिल कुमार,एवं समस्त बी,आर,सी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
