
दरगाह की दीवार पर चला बुलडोजर, शिया समाज में भारी आक्रोश, अब्दुल्लापुर गांव में हुआ था ये बड़ा खेल
मेरठ के अब्दुल्लापुर गांव में नगर निगम की परिवर्तन दल टीम ने जेसीबी से कब्जामुक्त कराने को लेकर इमाम हुसैन दरगाह की दीवार तोड़ डाली। इससे शिया समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।मेरठ जनपद के भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में बृहस्पतिवार को नगर निगम की परिवर्तन दल टीम जेसीबी के साथ पहुंची। इस दौरान टीम ने कब्जा मुक्त करने को लेकर इमाम हुसैन की दरगाह की दीवार तोड़ डाली। वहीं, इमाम हुसैन दरगाह की दीवार टूटने की जानकारी मिलते ही शिया समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद भारी संख्या में महिला व पुरुषों ने जमकर हंगामा करते हुए परिवर्तन दल की टीम को दौड़ा दिया। इस दौरान परिवर्तन दल अधिकारी और शिया समाज के लोगों में धक्का-मुक्की हुई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवर्तन दल की टीम को बचाते हुए लोगों की भीड़ को शांत किया।उधर, जानकारी मिलने पर अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय एवं सहायक नगर आयुक्त शरद पाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों को समझने का प्रयास किया। वहीं, लोगों का आरोप है कि दरगाह के आसपास हजारों वर्ग मीटर जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसे नगर निगम हटाने के लिए तैयार नहीं है।
