
जनपद हापुड़/गढ़ कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर बाल अपचारी सहित तीन शातिर किस्म चोरों को चोरी किए गए सफेद पीली धातु के आभूषण सहित किया गिरफ्तार
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान मौहल्ला आहता राम बस्ती सड़क से एक बाल अपचारी सहित तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए इनके निशानदेही पर चोरी किए गए। आभूषण चोरी करने के उपकरण एवं अन्य सामान बरामद करने का दावा किया है।बता दें कि एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देश पर हापुड़ पुलिस के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने मु॰अ॰स॰352/23/धारा 379भा॰द॰वि॰/मु॰अ॰स॰50/24/धारा 457/380/भा॰द॰वि॰ एवं मु॰अ॰स॰55/24/धारा 380/भा॰द॰वि॰ का सफल अनावरण कर बालूपचारिक सहित गिरफ्तार किए गए तीन शातिर किस्म के चोर एक बाल अपचारी, बिलाल पुत्र जमील निवासी आमना मस्जिद गढ़मुक्तेश्वर, भारत पुत्र धर्मवीर निवासी आदर्श नगर गढ़मुक्तेश्वर के कब्जे से चोरी किया गया एक बैट्रा ,एक ग्राइंडर, तीन पाइप, एक नाक की लॉन्ग पीली धातु, एक अंगूठी दो जोड़ी चुटकी सफेद धातु, एक मोबाइल फोन चोरी करने के उपकरण पेचकस, प्लास, चाबी का गुच्छा, एक तमंचा जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए भेजा जेल।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
