Sunday, December 29, 2024
11.1 C
Delhi
Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में डंपर ने 2 मजदूरों को कुचला,मौतः ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से...

मुरादाबाद में डंपर ने 2 मजदूरों को कुचला,मौतः ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टक्कर मारी;दलपतपुर-काशीपुर रोड पर हुआ हादसा

मुरादाबाद में खनन डंपर ने दो मजदूरों को कुचल दिया।मुरादाबाद में खनन के डंपरों से हो रही मौतों कासिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार कोफिर से दलपतपुर-काशीपुर रोड पर खनन डंपर ने दोमजदूरों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौतहो गई। हादसे के बाद आरोपी डंपर छोड़कर मौके सेफरार हो गया। इस रोड पर एक साल में खनन डंपरों सेकुचलकर 25 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है।शनिवार को मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र मेंदलपतपुर-काशीपुर रोड पर लालपुर बाराही गांव के पासईटों से भरे ट्रक्टर ट्राली में बजरी भरे डंपर ने पीछे सेटक्कर मार दी। हादसे में ईटों की ट्राली पर सरवार रहीस(45 साल) पुत्र अफसर अली निवासी रोशनपुर बहेड़ीऔर उनके साथी नीचे अआ गिरे।भागने के प्रयास में डंपर चालक ने रहीस को कुचलदिया। उनवके ऊपर से वाहन का टायर निकल गया, इससेउनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रहीस का साथीगंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल मेंभर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया- भगतपुर में डंपरने ट्राली में पीछे से टक्कर मारी। हादसे में दो लोगों कीमौत हो गई। डंपर को कब्जे में लिया गया है। हादसे केबाद डंपर का चालक मौके से भाग गया। पुलिस उसेजल्द गिरफ्तार कर लेगी।वहीं इस मामले में स्थानीय निवासी आसिम हुसैन काकहना है कि दलपतपुर -काशीपुर रोड पर खनन के डंपरओवरलोडेड होकर मौत बनकर घूम रहे हैं। आए दिनइनकी टक्कर से लोगों की जान जा रहे है। एक-एकरॉयल्टी पर कई-कई डंपर रेता और बजरी लेकर जाते हैं।ऐसे में टैक्स चोरी के चलते ये बेहद तेज स्पीड़ से सड़कोंपर दौड़ते हैं। 3 दिन पहले भी इस रोड पर एक मौत हुईहै। आएदिन हादसे होने के बाद भी इनके खिलाफ कोईकार्रवाई नहीं हो रही है।10 दिन पहले ही मुरादाबाद के सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में हरिद्धवार हाईवे पर मिट्टी भरे डंपर ने एक बाइकसवार लेखपाल को कुचल दिया था। जिससे लेखपालकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ओवरलोड खनन डंपरोंसे कुचलकर मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भीशामिल हैं। लेकिन पुलिस इनकी रफ्तार को काबू करनेमें नाकाम साबित हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular