Sunday, August 3, 2025
31.8 C
Delhi
Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeBlogसीढ़ी लगाकर कपड़ा व्यापारी का घरखंगालने की कोशिश: मुरादाबाद में CCTVमें कैद...

सीढ़ी लगाकर कपड़ा व्यापारी का घरखंगालने की कोशिश: मुरादाबाद में CCTVमें कैद हुए चोर; आहट होने पर भागे, अबपुलिस खोजने में लगी

मुरादाबाद में सीढ़ी लगाकर कपड़ा व्यापारी का घर खंगालने कीकोशिश।मुरादाबाद में चोरों ने एक कपडा व्यापारी के घर कीदीवार पर आधी रात सीढ़ी लगा दी। चोर घर में घुसने कीकोशिश ही कर रहे थे के तभी अचानक परिवार जागगया। आहट होने पर चोर भाग निकले।कपड़ा व्यापारी के घर और पड़ोस में लगे CCTV कैमरोंमें पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस ने कपड़ा व्यापारी कीतहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दीहै।घटना शहर के सिविल लाइंस एरिया में नीलकंठ कॉलोनीकी है। यहां रहने वाले कपड़ा व्यापारी समीर मेहता केमकान में शनिवार देर रात चोरों ने सीढ़ी लगाकर दीवारपर चढ़ने की कोशिश की। चोर सीढ़ी अपने साथ हीलेकर आए थे।इसी बीच व्यापारी समीर मेहता को खटपट की आवाजसुनाई दी तो वह उठ कर मौके पर पहुंचे। अंदर परिवारके जाग जाने की वजह से चोर भाग निकले। चोरों कीसीढ़ी भी मौके पर ही छूट गई। व्यापारी की तहरीरपर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करआरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular