Sunday, August 3, 2025
30.3 C
Delhi
Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeBlogसपा सांसद रुचिवीरा बोलीं-रामवीर बड़बोलेहैं: मुरादाबाद में कहा-पहली बार चुनाव जीतेहैं और...

सपा सांसद रुचिवीरा बोलीं-रामवीर बड़बोलेहैं: मुरादाबाद में कहा-पहली बार चुनाव जीतेहैं और होने वाले CM को चैलेंज कर रहे हैं।

मुरादाबाद की सपा सांसद रुचिवीरा।कुंदरकी के भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने सपामुखिया अखिलेश यादव को कुंदरकी से चुनाव लड़ने कीचुनौती दी तो समाजवादी पार्टी की सांसद रुचिवीरा उन्हेंजवाब देने के लिए सामने आई हैं। रुचिवीरा ने रामवीरसिंह को बड़बोला नेता बताते हुए कहा- अभी पहली हीबार चुनाव जीते हैं और एक एक्स चीफ मिनिस्टर को,जो होने वाले भी चीफ मिनिस्टर हैं, उन्हें चैलेंज कर रहेमुरादाबाद में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास परमीड़िया से बातचीत में रुचिवीरा ने कहा कि, रामवीरठाकुर को अभी सियासी अनुभव नहीं है । वो पहली हीबार चुनाव जीते हैं। बता दें कि भाजपा विधायक रामवीरठाकुर ने कहा था कि, यदि अखिलेश यादव को येगलतफहमी है कि मुस्लिम उनके साथ हैं तो वो कुंदरकीचुनाव लड़कर दिखाएं। रामवीर ने कहा था कि,अखिलेश यादव मैं दम है तो मेरे खिलाफ चुनाव मैदानमें आएं, मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।संभल प्रकरण पर सपा सांसद रुचिवीरा ने कहा कि,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना के तुरंतबाद एक डेलीगेशन का गठन संभल जाने के लिए कियाथा। लेकिन सरकार ने वहां जाने नहीं दिया। रुचिवीराबोलीं-आज नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व मेंसपा का प्रतिनिध मंडल संभल जाएगा और वहां पुलिसकी फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिकमदद के चेक सौपेगा। मुरादाबाद से इस प्रतिनिधि मंडलमें सपा सांसद रुचिवीरा और कांठ विधायक कमालअख्तर को शामिल किया गया है।रुचिवीरा ने कहा कि, संभल में सरकार ने मनमानी कापरिचय दिया है। बोलीं- हम वहां फसाद करने नहीं जारहे हैं। हम वहां पीड़ितों का दर्द जानने जा रहे हैं। इसकेबाद भी हमें वहां जाने नहीं दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular