(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/
जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली के ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव मधापुर मे कंपोजिट विद्यालय में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण का समापन हुआ। सभी छात्राओं को कॉन्स्टेबल लक्ष्मी तथा कॉन्स्टेबल रश्मी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताया। ग्राम प्रधान सुनीता त्यागी, एसएमसी अध्यक्ष चांद मोहम्मद, इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान, प्रशिक्षिक मनप्रीत खैरा के द्वारा बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक मौहम्मद इमरान ने बताया कि विद्यालय की लड़कियां अब मुसीबत पड़ने पर सामना करने को तैयार हो रही हैं। रानी लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रही हैं।ये लड़कियां अब छेड़खानी पर मुहतोड़ जबाब देने को तैयार हैं। जिले के विद्यालय में इन दिनों छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग सरकार के द्वारा दिलवाई जा रही हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों द्वारा संचालित ‘रानी लक्ष्मी बाई आत्मा रक्षा प्रशिक्षण’ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया है। मार्शल आर्ट के माध्यम से उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति शारीरिक रूप से जागरूक भी किया जा रहा है। जिले के सभी स्कूलों नामांकित छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य सरकार यह अभियान चला रही है। छात्राओं को असामाजिक तत्वों द्वारा शारीरिक हमले, किसी भी अनजान खतरे से निपटने के लिए तैयार करने, आत्मविश्वास बढ़ाने, मनोबल, आत्म-नियंत्रण और शारीरिक सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के दौरान लड़कियों को किक, पंच, ब्लॉक, हाथ का छुड़ाना, बाल का छुड़ाना और इसके साथ ही किसी के द्वारा जबरन पकड़ने पर कैसे खुद को बचाया जाए, यह भी सिखाया जा रहा है। ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने कहा कि लड़कियों को जूडो. कराटे व ताइक्वांडो सीखने से कई फायदे हैं। इनसे लड़कियों फिजिकल फिट रहेगी और वह अपनी सेल्फ डिफेंस भी कर सकती है, वह अपनी रक्षा किसी भी स्थिति किसी भी हालत में स्वयं कर सकती है। उसे अकेली कहीं भी आने-जाने में परेशानियां नहीं होगी।
ट्रेनिंग सीखने के बाद स्कूली, ज़िला, राज्यस्तरीय, नेशनल, इंटरनेशनल मैच भी खेल सकेगी। खोखो और कबड्डी की तरह जूडो, कराटे व ताइक्वांडो को भी मान्यता मिल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना” मेडल लाओ और नौकरी पाओ” के तहत मेडल जीत कर नौकरी भी ले सकती है। सरकार का उद्देश्य यह है कि इस कार्यक्रम के जरिए लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा में सक्षम और स्वावलंबी बनाना है। कार्यक्रम में मुनीश कुमार, आशीष, मनजीत, महेंद्र, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।