(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अक्खापुर के जंगल में विद्युत करंट लगने के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत होने पर जंगली जानवरों के द्वारा निवाला बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जिसमें वन विभाग एवं गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का पोस्टमार्टम करना भी उचित नहीं समझा है।
सूत्रों की माने तो वन विभाग एवं पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के मामले में किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लिया है। जबकि राष्ट्रीय पक्षी मोर का पोस्टमार्टम होने के उपरांत सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है।
विदित रहेगी ऐसा ही एक मामला लगभग तीन माह पूर्व मौहम्मदपुर खुडलिया गांव के रास्ते पर बिजली का करंट लगने से एक मोर की मौत हुई थी। जिसमें वन विभाग एवं सिभावली पुलिस ने सूचना मिलते ही राष्ट्रीय पक्षी मोर का पोस्टमार्टम कराकर राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया था।