(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिए की जन सेवा केंद्र के माध्यम एवं सहायक मोड़ के माध्यम से फार्मर जनपद के कार्य में तीव्रता लाई जाए।
ताकि आने वाले 2 से 3 दिनों में अपने जिले का प्रदर्शन अच्छा हो सके। इस कार्य में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए । सहायक मोड़ से फार्मर रजिस्ट्री कराने के संबंध में एक प्रशिक्षण भी अपर सांख्यिकीय अधिकारी नरेश कुमार के द्वारा दिया गया। जिसमें बताया गया कि कोई भी सहायक एप्स के माध्यम से अपनी आईडी बनाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है।
आयोजित समीक्षा बैठक में इस अवसर परअपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक ,जिला कृषि अधिकारी,अपर सांख्यिकी अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी, बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं जन सेवा केंद्र के प्रतिनिधि और किसान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।