
जनपद हापुड़/सेनरा ग्रुप आफ एजुकेशन तत्वाधान में संचालित राजेश्वरी शर्मा स्मारक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मॉडल्स प्रदर्शनी का किया आयोजन
जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत सेनरा ग्रुप आफ एजुकेशन के तत्वाधान में संचालित राजेश्वरी शर्मा स्मारक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का सिंभावली ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। आयोजित प्रदर्शनी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को सुसज्जित किया गया। बच्चों ने इस प्रदर्शनी में साइंस तथा अन्य विषयों से जुड़े मॉडल्स बनाकर उनके विषय में बच्चों ने महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। वही इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार (बीईओ) ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक नैतिक तथा सामाजिक क्षमता के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है।

साथ ही प्रदर्शनी कार्यक्रम में उपस्थित सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि इस तरह की मॉडल प्रदर्शनी से बच्चों में ज्ञान की गहराई का सृजन होता है। वहीं इस प्रदर्शनी में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य ने बच्चों की इस ज्ञान प्रतियोगिता प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजित प्रदर्शनी के अवसर पर मनोज शर्मा,पीके शर्मा, देवेंद्र शर्मा ,वी के त्यागी, कुमकुम शर्मा,चौधरी मनवीर सिंह,आरएसके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजीव गोहित, ओंकार शर्मा, देवेंद्र चौधरी ग्राम प्रधान खुडलिया, नेत्रपाल सिंह, दीक्षा शर्मा,सीमा सेनरा, विकास, संदीप शर्मा, सेवक राम सहित समस्त स्कूली स्टाफ के साथ अभिभावक गण भी उपस्थित रहे है

जिला ब्योरो चीफ हापुड़ भुपेंद्र वर्मा