(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/
एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के द्वारा बैंकों एवं एटीएम बूथों की सुरक्षा को लेकर दिए गए कड़े निर्देशों को लेकर हापुड़ पुलिस अपनी ड्यूटी के प्रति मुस्तैद नजर आ रही है।
आपको बता दें कि एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के द्वारा हापुड़ पुलिस को जिले में बैंक एवं एटीएम बूथों की सुरक्षा के प्रति कड़े दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। जिसको लेकर सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में बैंक एवं एटीएम बूथों की सुरक्षा को लेकर पैनी नजर के साथ सघन चेकिंग करने का अभियान जारी है। इसी क्रम में सिभावली पुलिस भी अपने क्षेत्र में स्थित बैंक एवं एटीएम बूथों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी के साथ नजर आ रही है। जिसके चलते सभी बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग की गई। और एटीएम बूथों के आसपास खड़े संदिग्ध लोगों की जामा तलाशी लेने के उपरांत सख्त चेतावनी दी गई।
