महाकुंभ और साधु संतों के बारे में अभद्र औरआपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला को मुरादाबादपुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकिमहिला 8 माह की गर्भवर्ती थी। इसलिए मजिस्ट्रेट कीअनुमति के बाद उसे थाने से बेल दे देनी पड़ी। महिलाका वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलापफ मझोलापुलिस ने केस दर्ज किया था।महिला द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनकधार्मिक टिप्पणी करने के सम्बन्ध में वादी प्रमोदसैनी की तहरीर के आधार पर थाना मझोलापुलिस ने थारा-196(1),299,302,353(1)(c),353(2) बीएनएस, 67आई0टी0 एक्ट मामला दर्जकिया था। तभी से पुलिस को आरोपी महिला की तलाशथी।पुलिस ने आरोपी निर्देश देवी पत्नी देवीराम निवासीरोशनपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्ध नगर कोसेक्टर 99 नोएडा से गुरुवार को गिरप्तार कर लिया।पुलिस महिला को गिरफ्तार करके महिला टीम के साथमुरादाबाद ले आई। लेीकिन उसके खराब स्वास्थ्य कोदेखते हुए महिला को विधिक औपचारिकताएं पूरी करकेबेल देनी पड़ी।

महिला पहले मुरादाबाद में कांशीराम नगर में रहती थी।2021 में महिला ने यहां से घर बेच दिया और नोएडा मेंजाकर रहने लगी। महिला नगीना सांसद चंद्रशेखर कीपार्टी आजाद समाज पा्टी से जुड़ी हुई है।