
मुरादाबाद में एडीएम सिरटी के पेशकार के खिलाफ FIRदर्ज की गई है। पेशकार शिवम मिश्रा पर आरोप है किउन्होंने किराएदारी के एक मुकदमे की फाइल रिकॉर्ड सेगायब कर दी। वादी को कंप्यूटर में देखकर झूठी डेट्सबताते रहे।इस मामले में कमिश्वर से शिकायत के बाद एडीएम नेजांच की तो मामला पकड़ में आया। डीएम के आदेशपर इस मामले में पेशकार के खिलाफ FIR दर्ज की गईहै। मामला 2023 का है।किराया बेदखली का वाद एडीएम सिरटी की कोर्ट मेंदाखिल थामुगलपुरा में जामा मस्जिद बरवलान में रहने वाले सैय्पदहामिद अली ने किराया बेदखली का एक वाद एडीएमसिटी की कोर्ट में दाखिल किया था। सैय्यद हामिदअली बनाम नीलो कुमार गुप्ता के नाम से ये केस था।लेकिन अब इस केस की पत्रावली ढूंढे नहीं मिल रही है।एडीएम सिटी के तत्कालीन पेशकार शिवम मिश्रा पर इसपत्रावली को गायब करने के आरोप लगे हैं।पत्रावली नहीं मिलने पर सैय्यद हामिद अली ने 5सितंबर 2024 को मुरादाबाद के आयुक्त आन्जनेय सिंहको पत्र देकर मामले की शिकायत की थी। इसमें उसनेकहा था कि उसने न्यायालय किराया प्राधिकारी अपरजिलाधिकारी नगर की कोर्ट में 4 मार्च 2023 को एककेस डाला था। उस समय एडीएम सिरटी की कोर्ट मेंपेशकार शिवम मिश्रा थे।कभी भी वादी को पत्रावली नहीं दिखाईसैय्यद हामिद अली ने अपनी शिकायत में कहा किपेशकार शिवम मिश्रा लगातार कंप्यूटर में देखकर उसेडेट बताकर दूसरे पक्ष को नोटिस करने की बात कहतेरहे। लेकिन उन्होंने कभी भी वादी को पत्रावली नहींदिखाई। वादी का कहना है कि पेशकार शिवम मिश्रा नेउन्हें अंतिम डेट 8 अप्रैल 2024 बताई थी। इसके बादशिवम का ट्रांसफर ठाकुरद्वारा हो गया था।इसके बाद जब एडीएम सिटी कोर्ट में नएए पेशकार नेचार्ज संभाला तो निर्धारित डेट पर हामिद अली ने कोर्टमें पहुंचकर नए पेशकार से संपर्क किया। हामिद अली नेजब नए पेशकार से अपने केस की डेट के बारे में पूछातो पेशकार ने जवाब दिया कि इस नाम की तो कोईपत्रावली ही नहीं है।ऐसा कोई केस ही कोर्ट में नहीं है। यह सुनकर हैरान रहगए हामिद ने शिवम मिश्रा से संपर्क किया।कमिश्चर ने डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिएहामिद ने जांच में बताया कि उसने कई बार पेशकारशिवम मिश् से संपर्क किया लेकिन वो हर बार 10-15दिन में फाइल ढूंढकर देने की बात कहता रहा। उधर,कमिश्वर से शिकायत के बाद कमिश्रर ने इस मामले मेंडीएम को कारवाई के निर्देश दिए डीएम ने एडीएम कोजांच दी।जांच में पत्रावली गायब होने की बात साबित हुई।जिसके बाद डीएम ने मामले में एफआईआर दर्जकराने के निदेश दिए। इसके बाद एडीएम सिटी कोर्टके अहलमद प्रशांत यादव ने शिवम मिश्रा के खिलाफसिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।