
मुरादाबाद पुलिस ने चोरों क एक गैंग को पकड़ा है।गैंग के कब्जे से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर और 20हजार रुपए कैश बरामद किया है। पकड़े गए गैंग केतीन सदस्यों ने पंडित नंगला क्षेत्र में चोरी की घटनाओंको अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस तीनोंआरोपियों से कड़ी पूछताछ कर गैंग के बाकी सदस्यों केबारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में 24 जनवरी की रातको पंडित नंगला क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी। इसघटना के खुलासे के लिए पुलिस लगातार काम कर रहीथी। इस मामले में पुलिस ने पंडित नंगला के मोहल्लाश्याम नगर कालोनी में झुन्नीलाल के घर चोरी करने वालेतीन चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस घटना में शामिल पीकेश पुत्रराजाराम,मुनेश पुत्र सूरज और दुर्वेश पुत्र राजारामनिवासी गांव कैली थाना हयातनगर जिला संभल कोगिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 20 हजाररुपए कैश और चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरबरामद किए हैं।