(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/
सिंभावली पुलिस ने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गतदिनों दो मंदिरों में हुई चोरियों की घटना का सफल अनावरण कर तीन चोरों को माल सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।
आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र में स्थित चोरों के द्वारा दो मंदिरों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका सिंभावली पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए अयूब पुत्र रहीसुल निवासी वैट, समीर पुत्र वली अहमद निवासी नारायण नंगला थाना केंमटी रामपुर हाल पता स्याना चौपला गढ़मुक्तेश्वर, सहसुद्दीन ऊर्फ रिहासुद्दीन पुत्र नासिर ग्राम टोलिया थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली को गिरफ्तार कर इनकी निशान देही पर दोनों मंदिरों से चोरी किए गए।तीन पीली धातु के कलश एक घंटा एक अवैध तमंचा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए भेजा जेल।