जनपद हापुड़/भाकियू (टिकैत) की कैम्प कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर पर मासिक पंचायत आयोजित कर 16फरवरी को भारत बन्द की घोषणा की
गढ़मुक्तेश्वर भाकियू (टिकैत)कैम्प कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पँचायत का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता ताज मौहम्मद और संचालन महिपालपाल सिंह चौहान ने किया।मासिक पंचायत के दौरान मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी ने कहा है कि कल 16 फरवरी को भारत बंद का आदेश हाईकमान राकेश टिकैत द्वारा किया गया है। जिसको हर संभव सफल करने के लिए कड़ी मेहनत कर सफल बनाना है।बता दे कि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गढ़मुक्तेश्वर कैम्प कार्यालय पर हुई मासिक पंचायत के दौरान समस्त जनपद और तहसील स्तरीय पदाधिकारी और किसान सैनिकों ने पहुंचकर अपनी अपनी समस्याएं रखी है। आयोजित मासिक पंचायत में जिला अध्यक्ष दिनेश अध्यक्ष जानकारी देते हुए बताया है कि सर्वसम्मति से कल 16 फरवरी को हाई कमान के आदेशानुसार सभी किसानों को मंडी में नहीं जाना है।कोई भी सामान न खरीदने अथवा न बेचने बाजार में नहीं जाया जाएगा। शुगर मिल एवं क्रय केंद्रों पर गन्ना नहीं डाला जाएगा,किसी भी रूप में खेत में कार्य करने के लिए नहीं जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी मजदूर किसान मजदूरी करने नहीं जाएगा केवल एक दिन के लिए संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए भारत बंद को सफल किया जाएगा। वहीं पंचायत की तरफ से हरियाणा पंजाब में किये जा रहे।किसानों द्वारा किसान आंदोलन का पूर्व पंचायत की तरफ से किसानों का समस्त कर्ज सरकार द्वारा माफ किए जाने की बात है। ई प्लस टू स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए व एमएसपी की गारंटी को कानूनी अमला पहनाया जाए। इसके साथ साथ 13 महीने दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को 25-25 लख रुपए मुआवजा दिलाया जाए। और किसानो का समस्त गन्ना भुगतान का आदेश किया जाए।शासन आदेश के अनुसार गन्ना एक्ट के आधार पर ब्याज सहित कराया जाए। पंचायत में उपस्थित जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को किसान आंदोलन के चलते माननीय टिकैत जी के आदेश के इंतजार में अपने अपने ट्रैक्टर तैयार करके दिल्ली पहुंचने के लिए अलर्ट मोड पर रहे। 17 फरवरी को प्रत्येक माह की तरह सिसौली में होने वाली मासिक पंचायत में शामिल होने के लिए जनपद हापुड़ से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी जाएंगे। आयोजित पंचायत में तहसील उपाध्यक्ष गुलजार चौधरी,जिला सरंक्षक पीके वर्मा. जिला कार्यकारणी सदस्य सुनील त्यागी, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, महिला विंग जिलाअध्यक्ष नीलम त्यागी, रीता चौधरी, फिरदौस जहां, शोभा देवी, सरिता देवी,जिला मीडिया प्रभारी अमज़द खान, गढ़ नगराध्यक्ष जगबीर चौहान,गढ़ तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, प्रचार मंत्री अनिल त्यागी,जिला सचिव ओमबीर सिंह, विनोद शर्मा, हुसैन अहमद,बिल्लू त्यागी,योगेश त्यागी, रणवीर सिंह,महताब आलम, जिला उपाध्यक्ष इंसाफ अली, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र प्रधान सहित मौजूद रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
