Monday, June 30, 2025
29.5 C
Delhi
Monday, June 30, 2025
spot_img
HomeBlogवेलेंटाइन डे मनाया तो प्रेमिका से राखीबंथवा देंगे: मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग...

वेलेंटाइन डे मनाया तो प्रेमिका से राखीबंथवा देंगे: मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दलके प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान-शहर में हमारीटीमें प्रेमी जोड़ों को ढूंढेंगी

मुरादाबाद में राषट्रीय बजरंग दल ने प्रेमी जोड़ों कोवेलेंटाइन डे नहीं मनाने की वार्निंग दी है। संगठन केप्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने ऐलान किया है कि यदि14 फरवरी को कोई प्रेमी जोड़ा शहर के किसी भीहोटल, रेस्तरा, मॉल या पार्क आदि में वेलेंटाइन डे मनातेपकड़ा गया तो प्रेमिका से ही प्रेमी को राखी बंधवार्डजाएगी।राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना नेकहा कि 14 फरवरी के दिन अगर कोई भी प्रेमी युगलसिनेमाघर, मॉल, कॉफी शॉप, कैफे, होटल, रेस्टोरेंटऔर पार्क आदि में घूमते हुए मिला तो बजरंग दल केकार्यकर्ता लड़की से उसके साथ वाले लड़के को राखीबंधवाएंगे। रोहन सक्सेना ने दावा किया है कि राष्ट्रीयबजरंग दल की 12 टीमें 14 फरवरी को शहर में प्रेमीजोड़ों की तलाश में रहेंगी।रोहन सक्सेना ने कहा कि, जहां भी लड़का और लड़कीसाथ दिखेंगे, वहां लड़की से लड़के को राखी बंधवाईजाएगी। रोहन ने कहा कि,यह देश भारतीय हिंदू संस्कृतिके हिसाब से ही चलेगा। इस देश के अंदर किसी भीप्रकार से लव जिहाद या पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावानहीं देने दि्या जाएगा।राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारी ने कहा कि, 14 फरवरीका दिन मनाना ही है तो पुलवामा हमले में शहीद हुएउन वीरों के लिए मनाया जाए जो पुलवामा में शहीद हुएथे। इसके अलावा इस दिन को मातू पितृ पूजन दिवस केरूप में भी मनाया जा सकता है। रोहन ने कहा कि यदिप्रेमी जोड़े शहर में वेलेंटाइन डे मनाने निकलेंगे तो बजरंगदल के कार्यकर्ता उन्हें सबक सिखाने के लिए सड़क परमौजूद होंगे।इसके लिए राष्ट्रीय बजरंग दल की मुरादाबाद महानगरके अंदर 12 टीम में नियुक्त कर दी गई है। ये टीमेंमुरादाबाद में 12 के 12 प्रखंडों में घूमेंगी और ऐसे प्रेमीजोड़ों को पकड़ कर राखी बंधवाने का कार्य करेंगी।रोहन ने कहा कि मुरादाबाद शहर की नहीं बल्किमुरादाबाद जिले के छोटे -छोटे कस्बों में भी 20 टीमेंलगाई गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular