Tuesday, July 1, 2025
32.1 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeBlogDM-SSP ने संभाला मोर्चा, आसपास के150 घर खाली कराए: मुरादाबाद में आगपर...

DM-SSP ने संभाला मोर्चा, आसपास के150 घर खाली कराए: मुरादाबाद में आगपर काबू पाने के लिए उतरी जिले की टॉपब्यूरोक्रेसी, अभी हालात बेकाबू

मुरादाबाद में हनुमान मूर्ति इलाके में सिनटेक्स कंपनी केगोदाम में लगी भीषण आग अभी विकराल रूप धारणकिए है। आग फिलहाल बेकाबू है। गोदाम में प्लास्टिकके पाइप और टैंक थे। जिसकी वजह से आग पर काबूपानी में फायर फाइट्र्स को भी मुश्किल हो रही है।आग को बेकाबू होता देख जिलाधिकारी अनुज सिंहऔर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल खुद मोर्चेपर आ डटे हैं। दोनों अधिकारियों ने इस गोदाम की तरफजाने वाले पीतल बस्ती के रास्ते को ब्लॉक करा दियाहै। आसपास के करीब 150 घरों को खाली करा लियागया है। डीएम-एसएसपी खुद घरों को खाली कराने कीकोशिशें करते नजर आ रहे हैं। सूचना है कि आग सेआसपास के कुछ घरों को भी चपेट में ले लिया है। ड्रोनकी मदद से हालात की निगरानी की जा रही है। छतों सेफायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे

आग इतनी भयावह है किे फायर फाइटर्स भी ऑक्सीजनसिलेंडर के साथ ही आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं।धुएं के गुबार की वजह से पूरे इलाके में सफोकेशन कीहालात बिगड़ने की आशंका है। इसलिए एंबुलेंस के साथमेडिकल टीम को भी मौके पर कॉल कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular