Tuesday, July 1, 2025
29.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद : युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से...

मुरादाबाद : युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर की आत्महत्या ,घटना से पहले का बनाया वीडियो

मुरादाबाद में युवक ने वीडियो बनाने के बाद सुसाइड कर लिया।वेलेंटाइन डे के मौके पर मुरादाबाद में एक युवक नेवीडियों बनाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले बनाएगए वीडियो में युवक कह रहा है- मैंने बहुत कोशिश की,लेकिन मैं अपने बीवी बच्चों को दिल नहीं जीत सका।युवक ने कहा-मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका, अब जारहा हू..तुम खुश रहना। आत्महत्या के लिए पत्नी नीलमऔर कुछ रिश्तेदारों को कसूरवार बताया है।घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में अंबेडकर नगरकी है। यहां रहने वाले संदीप कुमार का शव देर रात फंदेपर लटका मिला। मरने से पहले युवक ने एक वीडियोबनाया, जो उसके मोबाइल में मिला है।संदीप कुमार (36 साल) के परिवार में पत्नी नीलमके अलावा दो बेटियां किटूट् (10 साल) और अन्नी (5साल) हैं। नीलम से उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी।लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी।

पत्नी का फोन पर देख लिया था चैटसंदीप कुमार की ससुराल दलपतपुर के पास वीरपुर गांवकी है। संदीप एक स्कूल की वैन चलाता था और समोसेका ठेला भी लगाता था। संदीप के परिजनों का आरोपहै कि उसकी पत्नी नीलम जतिन नाम के लड़के से बातेंकरती थी। उसने पत्नी के फोन में उसकी चैटिंग भी देखली थी। इसी बात को लेकर दंपती में झगड़ा होता था।परिजनों का कहना है कि सस्राल वालों ने उसे मिलनेके लिए बुलाया था। वहां से लौटने के बाद ही गुरुवाररात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कोपंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।पत्नी नीलम के साथ संदीप।

पत्नी नीलम के साथ संदीप। फोटो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular