छेड़छाड़ का लगाया आरोप, जांच शुरूभोजपुर । नगर पंचायत के एक मोहल्ले की.युवती ने थाना भोजपुर.क्षेत्र के गांव निवासी युवक पर छेड़छाड़ काआरोप लगाया है। पुलिस ने लड़की की तहरीर लेकर मामलेकी जांच शुरू कर दी है । दूसरा पक्ष अपने ऊपर लगाए गएछेड़छाड़ के आरोपों को गलत बता रहा है पुलिस दोनों पक्षोंकी गहनता जांच कर रही है। चौकी इंचार्ज ने बताया किछेड़छाड़ के मामले की बात सामने आई है निष्पक्ष जांच कीजा रही है। अगर युवक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफमुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।